शासकीय कर्मचारी के असामयिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों
को नियम अनुसार अनुकंपा दिये जाने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग
एवं आदिम जाति कल्याण विभागान्तर्गत प्रदेश भर में 3.5 लाख से अधिक अधिकारी/कर्मचारी
कार्यरत है। अधिकारी/कर्मचारी की आसमिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों द्वारा अनुकंपा
नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाते है। जिनका निराकरण विभिन्न स्तरों पर
संबंधित कार्यालयों द्वारा शासन नियमानुसार तथा आवेदक की पात्रता के अनुसार किया जाता
है। अनुकंपा नियुक्ति संबंधी सभी प्रकरणों के पारदर्शी एवं समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित
करने तथा सभी प्रकरणों की अद्तन स्थिति तथा केन्द्रीयकृत सतत् मानिटरिंग करने के लिए
विभाग ने एजूकेशन पोर्टल पर अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आॅन लाईन प्रणाली का क्रियान्वयन
करने का निर्णय लिया है।
उक्त प्रणाली के माध्यम से समस्त संबंधित कार्यालयों द्वारा
अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्रों को पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत आवेदन पत्र में कमी
होने या नियमानुसार पात्रता न होने के कारण कार्यालय द्वारा प्रकरण के लंबित/निरस्त
होने की स्थिति में उसका विस्तृत विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जावेगा। जिससे कि प्रकरण
लंबित/निरस्त होने के कारणों की जानकारी आवेदक एवं वरिष्ठ कार्यालय को मिल सकेंगी तथा
प्रकरण के निराकरण में सुगमता आवेगी। समस्त कार्यालयों द्वारा नियमानुसार पात्रता रखने
वाले सभी प्रकरणों के विरूद्व जारी किये गये समस्त अनुकंपा नियुक्ति आदेशों का विवरण
तथा आदेश की स्केण्ड प्रति भी पोर्टल पर अपलोड की जावेगी जिससे कि सभी स्तरों पर प्रकरण
की अद्तन स्थिति प्राप्त हो सकेंगी।
अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रकरणों की सूची,
निरस्त/लंबित होने का कारण, वर्तमान स्थिति, नियुक्ति आदेश पोर्टल पर आवेदक एवं जन
सामान्य के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहेगें। प्रणाली के सफल क्रियान्वयन से प्रकरणों
का तय समय सीमा में त्वरित निराकरण किया जाकर दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को लाभ सुनिश्चित
हो सकेगा । अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में समय-समय जारी मध्यप्रदेश शासन के नियम-निर्देश
भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
Welcome
to the Compassionate Appointment Facilitation & Monitoring System (CAFMS)
of the Education Portal.
This system has been designed with the objective of facilitating timely and transparent
disposal of the applications received from the family members of the deceased employees
of the department for appointment on compassionate grounds as per the policy of
the State Government. The functionality of the system is as under:
DEO Office: Register the application: Shall receive the applications
from the eligible dependent family member deceased employee and register the details
on the CAMS system on the education portal. After the registration, the DEO office
shall lock the application.Update the details of the action taken on the applicationUpdate
the objections on the applications, if any related to the requirements of additional
documents.Enter the details of the disposal of the applicationsMonitor the pendency
of cases at its office.
Government / DPI / Media: can view the details of the applications
registered and pendency at various levels.
Services/facilities for family members of deceased and applicant:
Track the status of his application, View the details of the objection raised by
the office, view the reason for pendency/delay in the processin gof his/her case,
Download the copy of the appointment order