भारत शासन द्वारा हाई स्कूल एवं उ. मा. विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन हेतु "National Scheme of Incentives to Girls for Secondary Education" राष्ट्रीय योजना प्रारंभ की गई है | योजना केवल शासकीय/अनुदान प्राप्त आशासकीय/ स्थानीय निकायों द्वारा संचालित शालाओं में क्लास ९ में अध्यननरत बालिकाओं के लिए है| इस Portal के माध्यम से सभी पात्र स्कूल अपनी शाला की पात्र छात्राओं का प्रस्ताव शासन को आवश्यक कायवाही हेतु अग्रेषित कर सकते हैं |