श्री शिवराज सिंह चौहान जी

श्री शिवराज सिंह चौहान जी
(माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश)

अनुकंपा नियुक्ति संबंधित आदेश  

परिवारजन : अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पंजीयन करे

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय: अनुकंपा नियुक्ति के लिए पूर्व में ऑफलाइन मोड में प्राप्त आवेदनों का पंजीकृत कर ऑनलाइन कार्यवाही करें


अनुकंपा नियुक्ति ओर निगरानी प्रणाली के बारे मे..  आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग विभागान्तर्गत प्रदेश भर में 3.5 लाख से अधिक अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत है। शासकीय कर्मचारी के असामयिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नियम अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने का प्रावधान है।
अधिकारी/कर्मचारी की असामायिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाते है, जिनका निराकरण विभिन्न स्तरों पर संबंधित कार्यालयों द्वारा शासन नियमानुसार तथा आवेदक की पात्रता के अनुसार किया जाता है। अनुकंपा नियुक्ति संबंधी सभी प्रकरणों के पारदर्शी एवं समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा सभी प्रकरणों की अद्तन स्थिति तथा राज्य व अन्य स्तरों पर मोनिटरिंग करने के उद्देश से विभाग ने एजूकेशन पोर्टल पर अनुकंपा नियुक्ति संबंधी ऑनलाइन प्रणाली का क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया है

  

अनुकंपा नियुक्ति : विशिष्ट बिंदु आवेदन की स्थिति जानें

  • अध्यापक संवर्ग के लिए अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में पूर्व प्रावधान के अनुसार आवेदक का D.Ed. / B.Ed. के साथ ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण’ होना आवश्यक है, अब अध्यापक संवर्ग से नवीन कैडर में नियुक्ति के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए "भर्ती नियम 2018 के प्रावधानों के अधीन नियुक्त किये गये शिक्षकों की शासकीय सेवा में रहते हुए निधन होने पर तत्समय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रभावशील अनुकंपा नियुक्ति की नीति के अनुसार पात्रता होगी"
  • उक्त प्रणाली के माध्यम से समस्त संबंधित कार्यालयों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्रों को पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत आवेदन पत्र में कमी होने या नियमानुसार पात्रता न होने के कारण कार्यालय द्वारा प्रकरण के लंबित/निरस्त होने की स्थिति में उसका विस्तृत विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जावेगा। जिससे कि प्रकरण लंबित/निरस्त होने के कारणों की जानकारी आवेदक एवं वरिष्ठ कार्यालय को मिल सकेंगी तथा प्रकरण के निराकरण में सुगमता आवेगी। समस्त कार्यालयों द्वारा नियमानुसार पात्रता रखने वाले सभी प्रकरणों के विरूद्व जारी किये गये समस्त अनुकंपा नियुक्ति आदेशों का विवरण तथा आदेश की स्केण्ड प्रति भी पोर्टल पर अपलोड की जावेगी जिससे कि सभी स्तरों पर प्रकरण की अद्तन स्थिति प्राप्त हो सकेंगी।
  • अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रकरणों की सूची, निरस्त/लंबित होने का कारण, वर्तमान स्थिति, नियुक्ति आदेश पोर्टल पर आवेदक एवं जन सामान्य के लिए सहज रूप से उपलब्ध रहेगें। प्रणाली के सफल क्रियान्वयन से प्रकरणों का तय समय सीमा में त्वरित निराकरण किया जाकर दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को लाभ सुनिश्चित हो सकेगा । अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में समय-समय जारी मध्यप्रदेश शासन के नियम-निर्देश भी पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • इस प्रणाली के प्रारंभ होने के पश्चात शिक्षकों/कर्मचारियों को अपना आवेदन संबंधित कार्यालयों को मैन्युअल रूप से प्रस्तुत न करते हुये इस प्रणाली के तहत ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी ।
  • आवेदक के लिए ट्रेकिंग हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसका प्रिंट आउट संबंधितों द्वारा लिया जा सकेगा।
MP

श्री इंदर सिंह परमार
माननीय स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मध्यप्रदेश


क्र दिनाँक अनुकंपा नियुक्ति संबन्धित आदेश का विवरण
#1 01/02/2021 अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण के निराकरण के संबंध मे , आदेश कमांक ऍफ़ -1-10/2021/20-1 भोपाल दिनांक- 01/02/2021
#2 31/08/2016 शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बावत, आदेश क्र-सी -5-1-2016-1-3 31-08-2016 भोपाल दिनांक-31-08-2016
#3 29/09/2014 शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बावत,आदेश क्रमांक सी 3-12 / 2013 / 1 / 3 भोपाल दिनांक 29 सितम्बर, 2014
#4 01/01/2011 शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बावत,आदेश क्र-सी -3-17-1-3-2010 13-02-2011 भोपाल दिनांक 01/01/2011
#5 08/02/2011 शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बावत,आदेश क्र-सी -3-17-1-3-2010 28-02-2011 भोपाल दिनांक 08/02/2011
#6 08/08/2008 शासकीय सेवक की सेवाकाल मे मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति बावत,आदेश क्र-सी -३-४-1-3-06 18-08-2008 भोपाल दिनांक 08/08/2008

Diary / Calendar 2021 Diary/Calendar 2021

User Profile