विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) की पहचान, आकलनऔर समीक्षा :-
अधिकांश मामलों में जब बच्चा स्कूल में आता है, तब तक बहुत समय नष्ट हो चुका होता है। इसलिए यह महत्वपर्ण है कि और अधिक समय न गंवाया जाए। प्रारंभिक अवस्था में CWSN की पहचान कर विद्यार्थी की जल्दी सहायता प्रदान करने में मदद करता है। इसके साथ यह भी महत्वपर्ण है कि अकादमिक याव्यवहार संबंधी या दोनों के साथ संघर्ष कर रहे किसी विद्यार्थी को स्वत: ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (CWSN) का लेबल न दिया जाए। CWSN विद्यर्थियों को ‘समस्या पैदा करने वाले’ या ‘जिद्दी’ या ‘खराब प्रदर्शन’ करने वालों के रूप में देखने की यह प्रव्रत्ति विद्यार्थी, विशेष आवश्यकता के शिक्षक कार्यक्रम और अन्य विद्यार्थियों के लिए हानिकारक है जिनकी आवश्यकताएँ हो सकती हैं परन्तु वे कुछ अच्छे व्यवहार के कारण छूट जाते हैं।