मॉडल स्कूलों की स्थापना वर्ष 2011-12 में की गई है | इन स्कूल को बेंचमाक्र के रूप
में विकसित किये जाने की योजना थी | इसकी अंतर्गत प्रदेश में शैक्षिक रूप से पिछड़े
सभी 201 विकासखंडों में मॉडल स्कूल संचालित है
ये मॉडल स्कूल ग्रामीण क्षेत्रो में निवासरत प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त
अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रहे है | वर्ष 2016-17 से प्रत्येक कक्षा में अधिकतम
100 सीट निर्धारित की गई है | कक्षा 9वीं में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से किया
जाता है | इन स्कूलों में वर्तमान में कक्षा 9 से 12वी तक कक्षाएं संचालित है